Translate

Tuesday, August 8, 2017

15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए - डीएम नेहा शर्मा

15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए - डीएम नेहा शर्मा

फ़िरोज़ाबाद-।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। जिसमे उन्होंने सभी विभागीय अधिकारीयो को कार्य योजना बनाकर उस पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा अगले 15 दिन में राजस्व की स्थिति में प्रभावी परिवर्तन दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने आबकारी विभाग को उपजिलाधिकारी और पुलिस की मदद से प्रभावी परिवर्तन कार्यवाही किये जाने एवं दुकानो पर चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही की गयी कार्यवाहियों का पाक्षिक विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: