Translate

Sunday, August 6, 2017

आतंकवाद के विरुद्ध सदभावना कमेटी द्वारा सदभावना मार्च निकाल कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

आतंकवाद के विरुद्ध सदभावना कमेटी द्वारा सदभावना मार्च निकाल कर  नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली। देश भर में फैल रही अनियंत्रित भिड़ द्वारा हत्यारों और धर्मिक कट्टरता और दलितों पर पर हो रहे अत्याचार एवम आतंकवाद  के विरुद्ध रायबरेली सदभावना कमेटी द्वारा एक सदभावना मार्च का आयोजन किया सुपर मार्केट में के किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में हर जाति धर्म के लोगो ने राजनीति से उठकर मार्च निकाला कर आपसी सदभावना को मजबूत करने के के लिए लोगो को जागरूक किया। और सदभावना मार्च के रूप में प्रदर्शित कर पूरे देश मे आपसी सौहार्द और मोहब्बत का पैगाम देने की पहल की गई आये दिन मुसलमानो एवम दलितों पर हो रहे हमलों के विरुद्ध में इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर हजारो की संख्या में मौजूद होकर मालिक मोहम्मद जैसी और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की सांझा संस्कृति को बचाने और अपने शहर एवम अपने देश को धार्मिक कट्टरवाद वा आतंकवाद जैसी बुराइयों से दूर रखने का आह्वाहन किया गया और कार्यक्रम का संचालन मौलाना नफीस नदवी ने किया अथितिवक्ताओं में मुफ़्ती महमूद मिस्बाही, मुफ़्ती अब्दुल गफ्फार नदवी, ध्यान सिंह जी के पी राहुल शांति निकेतन स्कूल सरंचड़ एवम लेखक अपने विचार रखे। फिर सभा के बाद सदभावना मार्च सुपर मार्केट से सहीद चौक डिग्री कालेज तक निकाल कर एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेड को सौंपा गया जिसमें रायबरेली सदभावना कमेटी की ओर से निम्लिखित मांग की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन करने वाली रायबरेली सदभावना कमेटी ने कहा कि भविष्य में हमारी देश कमेटी तहज़ीब और समाज मे आपसी भाईचारा कायम करने के उददर्शय से कार्यक्रमो का आयोजन करती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: