कस्बे में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक , स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प
जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। कस्बे के महेश नगर में बुखार से पीड़ित एक युवक में स्वाइन फ्लू की पुश्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची जहां घर में ताला बंद होने से उसे बैरंग लौटना पड़ा। कस्बे के महेश नगर निवासी सज्जनलाल गुप्ता पुत्र ब्रजबिहारीलाल को पिछले शुुक्रवार से सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित थे। किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा था जिसके चलते वह सीधे पीजीआई चले गये। जहां चिकित्सको ने उन्हे भर्ती कर जब उनकी जांच कराई तो उनमें स्वाईन फ्लू की पुश्टि हुई है। सज्जनलाल ने बताया कि समय से इलाज मिलने के चलते स्वास्थ्य में लगतार सुधार हो रहा है। इधर मामले की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गई जिसके बाद उनके निर्देष पर डाॅ0 संजीव ने जिले की टीम के साथ जाकर मरीज के पते पर पहुंचे तो वहां उनको ताला बंद मिला। जिसके बाद जानकारी करते हुए टीम बैरंग वापस लौट गई।
No comments:
Post a Comment