Translate

Thursday, August 17, 2017

डाक विभाग नही दे रहा ध्यान लैटर वॉक्स पर लैटर वॉक्स में पड़े रहते है लैटर नही आता कोई वॉक्स को विभाग का कर्मचारी देखने भी।

डाक विभाग नही दे रहा ध्यान लैटर वॉक्स पर लैटर वॉक्स में पड़े रहते है लैटर नही आता कोई
वॉक्स को विभाग का कर्मचारी देखने भी।

फ़िरोज़ाबाद ।।एक समय था जब डाक विभाग द्वारा लगाये गए ये लेटर वॉक्स पूरे देश ही नही बल्कि विदेशों  तक चिट्ठी पहुचाने का जरिया हुआ करते थे लोग अपनो तक अपना संदेश भेजने के लिए अपना पत्र इस लेटर बॉक्स में डाल देते थे मगर आज कुछ पोस्ट मैनो की लापरवाही अथवा कोरियर सेवा ने इन लेटर बोक्सो को केवल शोपीस बनाकर रख दिया है क्यों कि अगर कोई इसमे पत्र डाल भी आये तो उसे कोई उसमे से निकलेगा भी या नही इसकी कोई गारन्टी नही और जहाँ भेजा है वहाँ पहुँचने की तो दूर की बात है अगर ऐसी ही लापरवाही विभाग करता रहा तो ये बॉक्स ऐसे ही टंगे हुए लुप्त होते जायेंगे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: