ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति व एक अन्य युवती गंभीर
फ़िरोज़ाबाद ।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नई बस्ती बोझिया निवासी 23 वर्षीय फरज़ाना बेगम पुत्री फ़िरोज़ की दो साल पहले शादी हुई थी। वह अपने पति लुकमान अली के साथ बीती रात बाइक पर अपने मायके आ रही थी। साथ मैं उसके फूपा की लड़की भी आ रही थी। तभी प्रतापपुर चौराहा के पास पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे फरजाना की मौके पर ही मौत हो गई और उसके फूपा की लड़की व पति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने ट्रक को मौके से पकड़ लिया। परिजनों ने थाने में ट्रक वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। शव को देर रात एक बजकर 20 मिनट पर जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment