Translate

Saturday, August 5, 2017

अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये - ए0पी0 सिंह

अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये - ए0पी0 सिंह

फिरोजाबाद।। उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र आगरा ए0पी0 सिंह ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं में सुधार करने तथा अवैध वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने सबसे पहले रोड पर वाहनों की चैकिंग करायी और दो स्कूल वैन को अवैध रूप से चलते पाये जाने पर चालान कराये। ड्राइविंग लायसेन्स समय से डिस्पेच करने के निर्देश दिये।बताते चले कि जनपद में आने पर उप आयुक्त ने सबसे पहले वाहनों की चैकिंग करायी जिसमें स्कूल की दो वैन अनाधिकृत रूप से चलते पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। वाहनों में स्कूल के बच्चे होने पर सीज न कराते हुए उनके चालान कराये। उसके बाद वह एआरटीओं कार्यालय पहुॅचे जहाॅ उन्होनें सभी बिन्दुओं पर गहराई से निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे की स्थिति को कम्प्यूटर पर देखा और विस्तृत जानकारी एआरटीओं नीतू सिंह से करने के बाद विभिन्न कक्षों में गये जहाॅ पत्रावली जमीन पर रखी होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि रिकार्ड रूम की आवश्यकता है जिसके लिये शासन को लिखा जाए तब तक फर्नीचर की व्यस्था करने के निर्देश दिये। ड्राइविंग लायसेन्स विलम्ब से पहुॅचने पर कहा कि कार्यालय से पोस्ट आफिस के लिए समय से डिस्पेच किया जाए जिसकी जाॅच वह खुद भी करेगें। उन्होनें डीआईओएस एवं जिलाधिकारी स्तर से अवैध वाहनों पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। जनता की आसानी के लिए एआरटीओं कार्यालय पर शिकायत पेटिका लगायी गयी जिसमें आने वाली शिकायतों का तीन दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: