Translate

Friday, August 11, 2017

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये - जिलाधिकारी

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये - जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने आदेशित किया है कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक सिस्टम से सुनिश्चित कराये जाने हेतु बार-बार दिए गये निर्देशों के बावजूद जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों द्वारा अभी तक बायोमैट्रिक सिस्टम कार्यालयों में नहीं लगाया गया है। यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों तथा आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह माह अगस्त, 2017 का वेतन जिसका आहरण माह सितम्बर, 2017 में किया जायेगा, बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराये न किया जाये। वरिष्ठ कोषाधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वेतन बिल के साथ बायोमैट्रिक उपस्थिति का विवरण साथ में आहरण वितरण अधिकारी द्वारा संलग्न किया जाये, यदि किसी विभाग द्वारा अपरिहार्य कारणों से बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने सम्बन्धी कार्यवाही नहीं की जा सकती है तो उनके द्वारा वेतन आहरण किये जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी की अनुमति प्राप्त की जानी अनिवार्य होगी, आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

No comments: