Translate

Monday, August 14, 2017

अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 शातिर अपराधी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 शातिर अपराधी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

अपराध वा अपराधियो की खैर नही - पुलिस अधीक्षक 

रायबरेली। जनपद पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्व सघन अभियान के अंतर्गत लूट को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सलोन व प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थानाध्यक्ष सलोन व प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे। 13 जुलाई को मुखबिर ने सूचना दिया कि थाना खीरो व महराजगंज व सलोन व कोतवाली नगर व नसीराबाद जनपद रायबरेली तथा थाना बाजार क्ल जनपद अमेठी के लूट का माल बेचने के लिए जा रहे है। इस सूचना पर हम लोग हार्इवे पर परशदेपुर रोड के पास पहुॅच कर तीन व्यक्तियों को मय लूट के माल व अवैध असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
================
माल का विवरण ================
1-मु0अ0सं0 85/2017 धारा 392 भादवि थाना खीरो में दिनॉक 01-05-2017 को वादी श्री मंजीत यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी  पूरे दादरी मजरे दातौली थाना लालगंज,रायबरेली से लूटी हुर्इ मोटर साइकिल पलसर जिसका नंबर है  UP33AA 7678 , इस घटना में दिनॉक 01-05-2017 को अभियुक्तो द्वारा पिस्टल लगाकर मोटर साइकिल पल्सर को लूट लिया गया था।  
2-मु0अ0सं0 159/2017 धारा 392 भादवि थाना महराजगंज में दिनॉक 12-06-2017 को वादी श्री सत्यम सोनी पुत्र स्व0 बिन्देष्वरी सोनी निवासी  रसैहता थाना महराजगंज ,रायबरेली से लूटा हुआ 6000 हजार रुपये नगद व 20 ग्राम सोना व 2 किलोग्राम चॉदी के जेवर इस घटना में दिनांक: 12-6-17 को वादी सोनी से मोटर साइकिल पल्सर रंग काला सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर सोने व चॉदी से भरा बैग लूट लिया
3-मु0अ0सं0 234/2017 धारा 394 भादवि थाना सलोन में दिनॉक 09-07-2017 को वादी श्री ओमकार नाथ रस्तोगी मो0 करीमगंज कस्बा व थाना सलोन,रायबरेली से लूटा हुआ 40 ग्राम सोने के जेवर तथा 18000 रुपये नगद।
4-मु0अ0सं0 530/2017 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर में दिनॉक 21-07-2017 को वादी श्री हरि प्रसाद साहू पुत्र स्व0  राम लाल साहू ग्राम पिण्डारी खुर्द थाना महराजगंज, रायबरेली        से लूटा हुआ 80000 रुपये नगद। इस घटना में दिनांक: 21-7-2017 को पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से 2 मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर बैग में रखे चार लाख रूपये व चेक लूट लिये थे
5-मु0अ0सं0 87/2017 धारा 394/504/506 भादवि थाना नसीराबाद में दिनॉक 17-05-2017 को वादी श्री कमला प्रसाद पाण्डेय पुत्र सूरजदीन पाण्डेय ग्राम लाहंगा थाना नसीराबाद, रायबरेली से लूटा हुआ 250 चॉदी के जेवर व 20ग्राम सोने के जेवर। इस घटना में दिनांक: 17-5-17 को वादी के घर से सोने व चॉदी के आभूशण लूट लिये गये थे।
6-मु0अ0सं0 861/2017 धारा 302/394 भादवि थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी में दिनॉक 07-08-2017 को वादी श्री जग जीवन सोनी पुत्र स्व0 बदल सोनी  कस्बा व थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी से लूटा हुआ 6.250 किग्रा0 चॉदी व 200 ग्राम सोने का जेवर तथा 5000 रुपये नगद इस घटना में दिनांक: 07-8-17 को बाजार शुक्ल अमेठी में सर्राफा व्यापारी की हत्या करके सोने-चॉदी से भरा हुआ बैग व रूपये लूट लिया गया था==============
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1-रंजीत यादव पुत्र श्रीपाल,निवासी ग्राम पूरे सधर्इ पोस्ट सम्भर्इ, थाना जामो, जनपद-अमेठी।
2-अरविन्द यादव पुत्र स्व0 देव,निवासी ग्राम चमराडीह,थाना फूलपुर, जनपद-आजमगढ।
3-दिनेष कुमार उर्फ सोनू पुत्र प्रेम चन्द सोनी 800/बी सम्राट नगर पीएसी कालोनी गोरा बाजार
  थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
==============
फरार अभियुक्तों के नाम
1-कृश्णानन्द विष्वकर्मा उर्फ मन्टू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम खरहनी,थाना तरवॉ,जनपद आजमगढ ।
2-चन्द्रषेखर पाल उर्फ चन्दू पुत्र राम उजेर पाल निवासी ग्राम पाण्डेय का पुरवा, थाना जगदीषपुर,      जनपद अमेठी ================
माल की बरामदगी
1-01लाख 09हजार रुपये नगद।
3-200 ग्राम सोने के जेवर।
2- 8.500 कि0 ग्रा0 चांदी के जेवर
4-एक अदद मोटर साइकिल पलसर रंग काला  नम्बर UP33AA 7678
5-दो अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 अदद कारतूस 32 बोर।
6-एक अदद तमंचा 315 बोर मय तीन अदद कारतूस 315 बोर।
============
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
श्री शशिकांत यादव क्षेत्राधिकारी, सलोन,रायबरेली
टीम सर्विलांस/स्वाट टीम
1-उ0नि0 श्री आषीश कुमार द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, रायबरेली।
2-उ0नि0 श्री पवन सिंह,  सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, रायबरेली।
3-आरक्षी रामाधार, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
4-आरक्षी संतोश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
5-आरक्षी सर्वेश यादव, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
6-आरक्षी कौशल किशोर, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
7-आरक्षी संदीप यादव, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
8-आरक्षी मनोज कुमार सिंह, स्वाट टीम,रायबरेली।
9-आरक्षी रुपेन्द्र शर्मा, स्वाट टीम,रायबरेली।
10-आरक्षी पवन गौतम, स्वाट टीम,रायबरेली।
11-आरक्षी पंकज, स्वाट टीम,रायबरेली।
12-आरक्षी जितेन्द्र सिंह, स्वाट टीम,रायबरेली।
13-आरक्षी चा0 अरुण कुमार सिंह सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, जनपद रायबरेली।
टीम थाना सलोन :-
1-श्री जीडी शुक्ला, थानाध्यक्ष सलोन  रायबरेली।
2-उ0नि0 श्री इष्तयाक वारसी, थाना सलोन, रायबरेली।
3-उ0नि0 श्री मणिशकर तिवारी, थाना सलोन, रायबरेली।
4-आरक्षी अरविन्द यादव, थाना सलोन, रायबरेली।
5-आरक्षी अजय कुमार, थाना सलोन, रायबरेली।
6 चा0होमगार्ड राम खेलावन ,थाना सलोन, रायबरेली।
उपरोक्त घटनाओं का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा रुपये 12000 तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रुपये 5000का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: