Translate

Wednesday, August 16, 2017

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

आगरा।। ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जगह-जगह पर साफ सफाई और स्वच्छता देखने को मिली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी  दिखे। इस बार सबसे हटकर देखने को यह मिला कि 15 अगस्त को हिंदू मुस्लिमों ने गले मिलकर भाईचारे और एकता की मिसाल कायम की ।सभी स्कूलों में ध्वजारोहण कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अपने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई ।खन्दौली कस्बा रामनगर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में एक मुस्लिम छात्रा ने अपना रंगारंग कार्यक्रम कर सबकी नेत्र में आंसुओं की धारा बहा दी  इस मुस्लिम छात्रा को प्रबंधक रतन स्वरूप सारस्वत और व्यवस्थापक मानवेंद्र सिंह  जी ने पुरस्कार वितरण कर इस छात्रा का मनोबल बढ़ाया और इसमें मिसाल को कायम रखने की सलाह दी और कहा कि हमे सभी को इसी तरह मिल जुलकर रहना चाहिए हम सभी लोगो को भाई चारे के व्यवहार करना चाहिए ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

No comments: