दरोगा एवं चालक के खिलाफ व्यापार मण्डल बग्गा गुट ने किया प्रदर्शन, एस0पी0 को सौपा ज्ञापन
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेंली
रायबरेली । महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न के सम्बन्ध में एक ज्ञापन उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव द्वारा आये दिन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती हैं। 30-07-2017 को समय लगभग 4ः00 बजे कस्बे के व्यापारी किसी काम से चैराहे पर आये हुए थे, उसको वीरेन्द्र यादव ने रूकने का इशारा किया, कस्बे के होने के कारण वह नहीं रूका तो उसके सिर पर लाठी मार दिया, जिससे उसके सिर पर गम्भीर चोटें आयीं, इसी क्रम में 31-07-2017 को रात्रि समय लगभग 9ः30 बजे चेकिंग लगाये हुए थे, कस्बे के व्यापारी सोमू वर्मा पुत्र लाल जी वर्मा दुकान बन्द करके चैराहे पर कुछ सामान लेने गया था, उसी समय जय प्रकाश यादव व उनके साथ में वीरेन्द्र यादव उसको रोक कर पैसे की मांग करने लगे, कहा कि या तो चालान करवाओ या फिर 500ध्- रूपये दो, इतने में व्यापारी ने महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल (रिंकू) को फोन करके सूचना दी, जब तक महराजगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष आते तब तक व्यापारी से 200ध्- रूपये ले चुके थे, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने निवेदन किया कि यह कस्बे के व्यापारी हैं, मैं इन्हें जानता हूँ इतने में वर्दी का रौब दिखाते हुए कहने लगे कि भाग जाओ जो कुछ करना हो कर लो हम नहीं छोड़ेगें, हस्तक्षेप के बाद दो सौ रूपये की रसीद देते हुए भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे। उपरोक्त सरकारी कर्मचारियों द्वारा शासन-प्रशासन की छवि ध्ूामिल करने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है। पुलिस के उक्त दोनों कर्मचारियों की कार्यशैली से महराजगंज के व्यापारियों में अत्यन्त रोष व्याप्त है। जिलाध्यक्ष् ने पुलिस अधीक्षक से माँग की कि महराजगंज कोतवाली में तैनात दरोगा जय प्रकाश यादव एवं पुलिस वाहन चालक वीरेन्द्र यादव के कार्यो की जाँच कराते हुए अविलम्ब स्थानान्तरण कराया जाए अन्यथा की स्थिति व्यापारी समुदाय सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, अतुल श्रीवास्तव, जी0सी0 सिंह चैहान, रिंकू जायसवाल, प्रदीप पटेल, ओम प्रकाश चैबे, हरिओम सिंह, फूलचन्द्र सोनकर, सुमित गुप्ता, कुलदीप वर्मा, विजय सोनकर, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश चैबे, बाबू भाई, अश्वनी श्रीवास्तव, सुरेश यादव, गुरजीत सिंह तनेजा, सत्यांशु दुबे, सत्येन्द्र चोधरी, मो0 शाकिब कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment