Translate

Wednesday, August 9, 2017

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने फीताकाट कर शुभारम्भ किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने फीताकाट कर शुभारम्भ किया 


 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री दुग्ध, विकास, संस्कृति, धमार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज उत्तर प्रदेश शासन श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी का जनपद में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत मा0 मत्री जी ने नये जिला अस्पताल में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियांे व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का फीताकाट कर शुभारम्भ किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव ने रक्तदान किया। इसके उपरान्त निखिल, महेन्द्रु, सुधीर, प्रभुंिसंह, अवधेश, उमेंश सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि इस पुस्तक में जिन कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया है उन कार्यकर्ताओं का नाम भी अंकित है। आगे चलकर इस पुस्तक से अन्य लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से इससे बड़ा और कोई दान नहीं है। जो असहाय गरीबों तथा सेना के वीर जवानों के जीवन दान के लिए ये रक्तदान उनके काम आयेगा। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी को एस0एस0कालेज में पुलिस विभाग के जवानो द्वारा गार्ड आॅॅफ आॅनर देकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कालेज के सभागार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर सिटी द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जिसमें 10  महिलाओं समूह को जिला प्रशासन की ओर से 5 सिलाई मशीन तथा विधायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा द्वारा 5 सिलाई मशीन महिलाओं समूहों को मा0 मंत्री द्वारा वितरित करायी गयी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि स्वरोजगार योजना को धरातल पर उतारने का कार्य जिलाधिकारी द्वारा किया गया जो अत्यन्त सराहनीय है। जबतक किसी योजना को धरातल पर नहीं उतारा जाता है तबतक सरकार की किसी योजना का लाभार्थियों को  लाभ नहीं मिल पाता है। हमारी सरकार का कार्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को कार्य दिया जाये। जिसके लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। मा0 मत्री जी को सूचना मिलने पर तहसील ब्लाॅक के जलालाबाद के ग्राम मनोरथपुर सहसोबारी के प्राथमिक विद्यालय में पहंुचकर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि गांव में 7 बच्चों की बुखार व दाने निकलने पर उनकी मृत्यु हो गयी है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने 7 बच्चों की मृत्यु होने पर गहन अफसोस करते हुए उनके अभिभावकों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी के समय मैं और मेरी सरकार आपके के साथ है। ईश्वर की मर्जी के आगे किसी का वश नहीं चलता है। भगवान इस प्रकार का दुख किसी भी व्यक्ति को न दे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 10-10 हजार रुपये तथा 2 कुन्टल गेंहूँ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि  जो 5 बच्चे बीमार चल रहे हैं उनको लखनऊ के के0जी0एम0सी0 भेजने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल निर्देश दिये कि बच्चों को तुरन्त लखनऊ भेजा जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी जलालाबाद को निर्देश दिये है कि जो बच्चे लखनऊ इलाज के लिए भेजे जा रहे हैं उनके अभिभावकों को 2-2 हजार रुपये उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने प्रधान को निर्देश दिये कि जल निगम से मिलकर तत्काल नये हैण्ड पम्प का रिबोर करवायें। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्राथमिक विद्यालय में टंकी लगवाने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा रोड सही न होने पर मा0 मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मा0 मंत्री जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष जी से कहा कि यह रोड अपने स्तर से बनवायें। जिस पर अध्यक्ष जी ने रोड बनवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उप जिलाधिकारी सदर, जलालाबाद, पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments: