बिना अनुमती व नियमों के विरुद्ध सरकारी निगम की जगह में दबंगई से सरकारी अध्यापक द्वारा लगाईं जा रही समर्सेबिल पम्प
फिरोजाबाद ।अलका पेट्रोल पम्प के सामने वाली सत्यनगर का है जहाँ गली की शुरुआत में ही राजबब्बर सांसद निधि से एक समर्सेबिल लगा है तथा दूसरा प्राइवेट समर्सेबिल पम्प इस पम्प से 50 मीटर की दूरी पर लगा है उसके बाद तीसरा समर्सेबिल पम्प टंकी के साथ नगर विधायक मनीष असीजा की निधि से गली के आखिरी में लगा है इस गली में कुल 10 – 12 घर है जिनके बीच में तीन समर्सेबिल पहले से लगे हुए है लेकिन फिर भी गली में रहने वाले एक सरकारी अध्यापक ने बिना किसी अनुमति व नियमों के विरुद्ध गली के बीच में प्राइवेट समर से एक कदम की दूरी पर एक नयी चौथी समर की बोरिंग चालू करा दी है | इस सन्दर्भ में हमारे अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र के संवाददाता कश्मीर सिंह ने जल कल विभाग के अधिशाषी अभियंता एहसान उल हक़ से बात की तो उन्होंने कहा कि आज प्रातः ही सूचना मिलने पर मैंने सत्यनगर का दौरा किया जिसमें मैंने देखा कि उक्त गली में पानी की कोई समस्या नहीं है यहाँ पहले से तीन समर लगी हुयी है ये चौथी समर जिन लोगो द्वारा लगाई जा रही है ये बिलकुल नियम विरुद्ध है विभाग द्वारा उक्त नयी समर के लिए कोई स्वीकृति नहीं दी गयी है हमने इसपर रोक लगा दी है अगर फिर भी ये लोग दबंगई से बोरिंग कराते है तो इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा | फिलहाल समर खुदवाने वालों के हौंसलें बुलंद है बिना किसी परमीशन के सरकारी जगह में प्राइवेट समर कैसे खुदी? सूत्रों की माने तो गुप चुप तरीके से समर की बोरिंग चालू है कुछ देर बाद बोरिंग पूरी हो जायेगी बोरिंग होने के बाद कुछ नहीं हो सकता विभाग केवल बड़ी बड़ी बाते करता है लेकिन करता कुछ नहीं | जिस तरह से मानको को ताक पर रखकर समर खुद रहे हैं इससे तो आने वाले समय पानी की कमी की विकराल समस्या से सबको रूबरू होना ही है उदहारण के लिए इस सत्यनगर अलका पेट्रोल पम्प के सामने वाली गली में 50 – 50 मीटर की दूरी पर 3 समर पहले से लगे है और चौथा और हो रहा है क्या यह सही है??? उक्त मामले में अब तक कोइ FIR नहीं हुयी है और ना ही बोरिंग रुकवाई गयी है केवल अधिशाषी अभियंता एहसान उलहक द्वारा सख्त कार्यवाही की बात कही गयी है | देखने वाली बात है कि इस प्रकरण में विभाग या प्रशाशन कोई सख्त कदम उठाता है या नहीं।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment