Translate

Saturday, June 10, 2017

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

स्टाम्प वसूली के लिये उठाया बड़ा कदम

एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद

सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहे कैद

फ़िरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील कर्मचारियों ने तहसीलसदार संग स्टाम्प वसूलु को लेकर एक बड़ा कारनामा कर डाला। तहसीलदार ने एक मकान में स्टाम्प वसूली को ताला डलवा दिया। जिसमे  माँ सहित 2 बच्चे कैद हो गए। तहसीलदार का नहीं पसीज मन। परिवार को ताले में बंद कर हुए रवाना सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक रहे कैद। पिता की गैर मौजूदगी में तहसीलदार ने की कार्यवाही। साढ़े सात घंटे बाद एसडीएम के हस्तछेप के बाद माँ बेटी हुए आजाद।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: