स्टाम्प वसूली के लिये उठाया बड़ा कदम
एक मकान में ताला डाल माँ सहित दो बच्चे किये कैद
सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहे कैद
फ़िरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील कर्मचारियों ने तहसीलसदार संग स्टाम्प वसूलु को लेकर एक बड़ा कारनामा कर डाला। तहसीलदार ने एक मकान में स्टाम्प वसूली को ताला डलवा दिया। जिसमे माँ सहित 2 बच्चे कैद हो गए। तहसीलदार का नहीं पसीज मन। परिवार को ताले में बंद कर हुए रवाना सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक रहे कैद। पिता की गैर मौजूदगी में तहसीलदार ने की कार्यवाही। साढ़े सात घंटे बाद एसडीएम के हस्तछेप के बाद माँ बेटी हुए आजाद।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment