Translate

Thursday, June 8, 2017

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामलाजांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच

शिकायत को डीएम ने तत्काल लिया संज्ञान

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामला

जांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच


फिरोजाबाद।थाना शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित अरविन्द पालीवाल के बालाजी फिलिंग पम्प पर शिकोहाबाद के शम्भू नगर निवासी अजय यादव देर सायं अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाने आया था। उसने 155 रुपये का पेट्रोल डलवाया। उसे कुछ कम लगा। उसके हिसाब से 2.23 होना चाहियेपर निकल 1.700 इस पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। बहस होने लगी। फिर जब कर्मचारी गोंविंद ने पेट्रोल चेक किया तो 700 ग्राम कम निकला तो उसने अरविन्द पालीवाल से शिकायत की। उन्होंने गम्भीरता से न लेते हुए कोई महत्व उसकी बात को नहीं दिया। डीएम नेहा शर्मा से शिकायत की गयी तो उन्होंने मौके पर टीम भेजी जिसने डीएसओ केपी मिश्रा, नायाब तहसीलदार राकेश कुमार टीम संग पहुँच गए। फ़िलहाल इस पेट्रोल पम्प की जांच चल रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: