Translate

Thursday, June 8, 2017

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

निशानदेही पर काफी सारा चोरी का घरेलू सामान भी बरामद

फिरोजाबाद।बीती देर रात थाना पचोखरा पुलिस को थाना क्षेत्र केबगांव जांचपुर से दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया। इस बारे में थाना पचोखरा एसआई अनिल कुमार ने बताया कि विशेष सूत्रो से मिली जानकारी पर जांचपुरा से दो चोर पकड़े। पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम थाना मटसैना के मटामई निवासी रामनरेश और थाना एका के गाँव नगला मानधातरी निवासी बबलू बताया। इनकी निशानदेही पर एका के मानधातरी गाँव से कुछ घरों में से काफी सारा घरेलू चोरी का सामान बरामद किया गया है जो की जनरल स्टोर परचून आदि की दुकानो पर मिलता है। उन्होंने सामान की कीमत नहीं बताई पर चर्चा है बरामद सामान की कीमत लाखो में है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: