विश्व पर्यावरण दिवस पे कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव एवं जानकी फाउंडेसन उत्तर प्रदेश ,एबीएस अकादमी ,एवं आशियारा कराटे आकदमी ने सभी ने मिल कर ग्राम कुसम्भी में पेड़ लगाया और फिर उसके बाद में एबीएस आकदमी में निःशुल्क म्यूजिक डांस सिंगिंग कैम्प की दीप जलाकर ओपनिंग किया समाजसेवी दिलीप लश्करी ने और अंकित कुमार जनरल सिकरेटरी कराटे उन्नाव,अनुज विमल ,किरन, सना परवीन,दिनेश चंद्र जी, अमन राजपूत एबीएस टीचर ,अमित सर डांस टीचर ,जानवी राजपूत जी डांस टीचर, हिमांशू यादव डांस टीचर और फिर उसके बाद आकदमी के ग्राउंग में पेड़ लगाया सभी लोगो ने मिलकर नवाबगंज में 10 पेड़ लगाया और बच्चो को बताया कि 05 जून को विश्व् पर्यावरण दिवस क्यो मानते है क्योंकि
साँसे हो रही है कम
आओ पेड़ लगाये हम ।
आओ बच्चों तुम्हे बताऊ,
बात मैं एक ज्ञान की ।
पेड़ पोधे ही करते है ,
रक्षा अपने प्राण की ।।
पर्यावरण का रखे ध्यान
तभी बनेगा देश महान
व्रक्ष धरा के भूषण ।
दूर करे प्रदूषण ।।
पेड़ पोधे मत करो नष्ठ ।
साँस लेने में होगा कष्ठ ।।
और अंत में सभी ने संकल्प लिया कि प्रकृति को उसके वास्तविक स्वरुप मे रहने देगे। अगर हम प्रकृति को कुछ दे नही सकते तो कम से कम उसे नष्ट होने से तो बचा ही सकते है।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment