सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल ने विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को जन समस्याओ को इंगित करते हुए 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपा
मोहम्मदी - सामाजिक संगठन राष्ट्र रक्षक दल ने विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ को जल संकट , शिक्षा की समस्याओ व नगर की अन्य समस्याओ को इंगित करते हुए 06 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर समस्याओ के निस्तारण की माॅग की है ।ज्ञापन मे कहा गया है कि आज भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका है ।इससे निपटने के लिए साठा धान व युकेलिप्टिस के पेडो पर प्रतिबन्ध लगाया जाए ।निजी विघालयो द्वारा अभिभावको को टाई , वेल्ट, ड्रेस तथा प्राइवेट प्रकाशन की किताबो के माध्यम से लूटा जा रहा है अतः निजी विघालयो मे एनसीईआरटी की किताबे लागू कराई जाए । सीएचसी मे न तो पर्याप्त दवाए है और न ही पर्याप्त डाक्टर और न ही पर्याप्त उपकरण जिसके चलते जनता को परेशानी उठानी पडती है ।आवश्यक सुविधाओ के अभाव मे मरीज निजी अस्पतालो मे डाक्टरो की मनमानी का शिकार हो रहे है ।अतः सीएचसी मे आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जाये ।ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे बोटो की राजनीति के चलते तालाबो ,पोखरो, व नजूल की जमीनो पर लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है ।इन जमीनो को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये तथा इन सम्पतित्यो का संरक्षण जिलाधिकारी को सौपा जाए ।स्वच्छ भारत मिशन मोहम्मदी मे सिर्फ हवा हवाई ही सावित हुआ है ।नगर के नाले व नालियो मे जल का जमाव है जिससे नगर मे मच्छरो का प्रकोप निरन्तर बढ रहा है ।जिससे नगर मे मच्छर जनित बीमारियाॅ फैल रही है ।इसके बचाव मे ठोस कदम उठाया जाए ताकि नगर की जनता को राहत मिल सके ।ज्ञापन पर संस्थापक बी.एल. द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी , नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला, गोपेश मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी , ग्राम सचिव अनिल कुमार सिहॅ, ब्लाक सचिव राम प्रताप , नगर महा सचिव अवनीश श्रीवास्तव, मूलचन्द्र कनौजिया सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment