Translate

Wednesday, April 12, 2017

व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गयी

फिरोजाबाद।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति की जहर खाने से आज सुबह मौत हो गयी। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद सोमपाल सैनी ने बताया तड़के पता चला आवास विकास कालोनी में कोई व्यक्ति मृत पड़ा है। तो उसे अस्पताल पीएम को भिजवाया गया। आसपास के लोगों ने बताया रात ढाई बजे करीब यह आसपास के लोगो जो फुटपाथ पर रहते है से कह रहा था उसने जहर खा लिया है कोई उसव बचा लो। इसके कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त उसके हाथ पर गुदे नाम विजयशंकर से हुयी वह कानपुर जिले के थाना चौबेपुर क्षेत्र त्रिलोकपुरा का रहने वाला था। यहाँ दोस्त नितिन परिहार संग किसी शराब के ठेके पर सेल्समैनी का काम करता था। परिजनों को सूचना भेज दी गयी है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: