Translate

Monday, April 10, 2017

अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें - जिलाधिकारी

अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें - जिलाधिकारी

 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व स्टाफ की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।बैठक में कई विभागो द्वारा शतप्रतिशत राजस्व वसूली न करने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त विभाग अपना-अपना लक्ष्य बनाकर अपने-अपने विभागो को अभी से भेज दे। जिससे उन्हें लक्ष्य की पूर्ति करने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अक्सर कर-करेत्तर के विभाग जो लक्ष्य शासन से निर्धारित होकर आता है। उसे ही मान लेते है और बाद में वसूली की पूर्ति न होने पर लक्ष्य अधिक होने का बहाना करते है इसलिये अभी से ही अपने-अपने विभागो को पत्र भिजवाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें। जिलाधिकारी ने पाया कि स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा जो विलेख पंजीकृत हुये है उनका सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी जांच अवश्य कर ले। उन्होंने कहा कि अक्सर लोग भूमि को कृषि दिखाकर स्टाम्प लगाते है और उस भूमि का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जाता है। इसलिये उसकी जांच अवश्य कर लें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मण्डी समितियों में चोरी हो रही है। उसे पकड़े इससे सेल्स टैक्स बढ़ेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि राजस्व वसूली में तेजी लाये।राजस्व स्टाफ की बैठक करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राजस्व कार्यो को समयबद्ध ढ़ग से निस्तारित किया जाये तो कोई कार्य अवशेष नही रहेगा। उन्होेंने राजस्व वादों, जमीदारी विनाश अधिनियम, राजस्व संहिता, उत्तर प्रदेश एल0आर0एक्ट के धारा-41, धारा-143 के लम्बित वादों के विषय में निर्देश दिये कि पीठासीन अधिकारी समय के अन्र्तगत निस्तारण करें। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि 35 हैक्टेयर लक्ष्य के विपरीत 48 हैक्टेयर कृषि हेतु भूमि का आवंटन किया गया है तथा 290 पात्र परिवारों को आवास हेतु 100 हैक्टेयर तालाब, 36 हैक्टेयर वृक्षारोपण हेतु भूमि, 16 स्थलों को कुम्हारी कला हेतु भूमि का आवंटन किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मत्स्य पालन हेतु तालाबो की नीलामी प्रति माह कराई जाये। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजनान्र्तगत पाया कि अब तक 1261 परिवारों को लाभान्वित कराया गया है। बैठक में विरासत दर्ज करने, पत्रावलियों के रख-रखाव, मा0 न्यायालयों में दायर रिटों के प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने आदि की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

   

No comments: