Translate

Wednesday, April 5, 2017

राष्ट्र रक्षक दल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा

मोहम्मदी - राष्ट्र रक्षक दल की ओर से मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ को सौपा गया ।ज्ञापन मे ग्राम पंचायतो मे मची लूट ,परिषदीय विघालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा तथा पत्रकारो की सुरक्षा की माॅग की गयी है ।ज्ञापन मे कहा गया है कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है ।पत्रकार ससम्मान ,निर्भीकता व निष्पक्षता से कार्य कर सके इसके लिए उन्हे सुरक्षा प्रदान की जाए व पत्रकारो को लोक सेवक की श्रेणी मे लाया जाए । प्रदेश के सरकारी विघालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा दूर की जाए तथा निजी विघालयो मे एनसीआरटी की किताबे लागू कराकर सरकारी व निजी विघालयो के बीच शिक्षा के अंतर को समाप्त किया जाये ।ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर एक ही वर्क आईडी पर कई काम कराने , टेण्डर शर्तो का पालन किए बिना काम कराने , नई लाइटो पर अधिक धन व्यय किये जाने तथा शिकायतो की जाॅच के नाम पर मात्र खानापूर्ती जैसे गम्भीर मामलो की उच्चस्तरीय कमेटी से जाॅच करायी जाए ।ज्ञापन  पर बी.एल.द्विवेदी संस्थापक ,जिला अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ,प्रदेश महासचिव रमाकान्त द्विवेदी , जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी , संरक्षक डा0 श्याम नारायण शुक्ला , नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला , नगर सचिव गोपेश मिश्रा , तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी, सचिव रामप्रताप ,जिला उपाध्यक्ष देवशरण अवस्थी, ब्लाक उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिहॅ , महेश श्रीवास्तव ,प्रशान्त मिश्रा , मूलचन्द्र कनौजिया, प्रशान्त सिहॅ, शोभित द्विवेदी सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: