Translate

Saturday, April 8, 2017

राष्ट्र रक्षक दल ने जनजागरूकता अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक

राष्ट्र रक्षक दल ने जनजागरूकता अभियान के तहत लोगो को किया जागरूक

मोहम्मदी -राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियो ने ग्राम पंचायत पाल चक मे बैठक कर जन समस्याओ को सुना। पं राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया । मंच का संचालन संगठन के प्रदेश महासचिव रमाकान्त द्विवेदी ने किया ।भारी संख्या मे उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बी एल द्विवेदी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि आम आदमी की जरूरतो को पूरा करने के लिए कोई जन प्रतिनिधि हमारे हक की लडाई लडता नजर नही आरहा है ।देश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे इन बीमारियो से समवंधित न दवाए है न चिकित्सक है उपकरण भी प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध नही है ।और न आपरेशन की कोई सुविधा है ।उन्होने दिव्याॅगो को सरकारी खर्चे पर शिक्षा ,आवास,रोजगार समबन्धी सरकार से अधिकार दिलाने व निजी स्कूलो के मुकावले सरकारी स्कूलो की शिक्षाव्यवस्था करने एवं देश मे गरीबो को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने हेतु प्रत्तेक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम न्यायालय की व्यवस्था सुनिस्चित कराने तथा वन संरक्षण व जन संरक्षण के तहत बृक्षो को बचाने हेतु बन माफियाओ पर राष्ट्र द्रोह कानून बनाने की सरकार से माॅग करते हुए समस्त जन समूह से अपने वेदो ,शास्त्रो और संविधान के निर्देशो का पालन करते हुए गाय के प्रति दयाभाव और संरक्षण प्रदान करने की बात कही ।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सामाजिक बुराईयो और जन समस्याओ के प्रति लडना तभी सम्भव है जब संगठन कार्यकर्तो ओ की संख्या मे वृद्धि करे ।उन्होने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ है उन्होने कहा कि राष्ट्र व समाज के प्रति समर्पण और एकजुटता का भाव ही संगठन की असली पहचान है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: