******** श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की प्रथम बैठक सम्पन्न *******
मोहम्मदी-खीरी। आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के गठन के उपरान्त प्रथम बैठक वरिष्ठ पत्रकार मुजीब अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय सैय्यदद आई हास्पिटल पर सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकार रहे नवर्निवाचित विधायक का स्वागत समारोह एवं शपथ समारोह आयोजित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हंगामेदार बैठक में पत्रकारो पर हो रहे हमलो, प्रेस क्लब भवन निर्माण सहित पत्रकार साथी रहे नव र्निवाचित विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के स्वागत एवं अभिन्नदन समारोह आयोजित किये जाने पर चर्चा की गयी। जिसमें तय किया गया कि जनपद सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदो में पत्रकारो पर हो रहे हमलो पर पुलिस एवं प्रशासन सख्त कार्यवाही करे इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजने की बात तय हुई तदोपरान्त नवर्निवाचित विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किये जाने पर चर्चा की गयी तय हुआ कि श्री सिंह कई वर्षो तक पत्रकारिता से जुड़े रहे है। इसलिये पत्रकारो का ये दाइत्व बनता है कि उनके बीच का उनका साथी विधायक बना है तो उसका भव्य रूप से स्वागत किया जाये। इस कार्यक्रम की तिथि की घोषणा श्री सिंह की स्वीकृत मिल जाने के उपरान्त की जायेगी बताया गया है।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment