8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी
8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी
तिलहर/शाहजहांपुर। नगर के प्रसिद्ध बुजुर्ग हजरत सैयद शाह शम्सुददीन मियां रहमतुल्लाह अलैह का 8 अप्रैल से 11 अपै्रल तक होने वाले चार दिवसीय सालाना उर्स शरीफ की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी हैं। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने रजाकारों के साथ बैठक कर की गयी तैयारियां का जायजा लेकर उनको अपने काम में मुस्तैद रहने को कहा। ंसज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां ने बताया कि उर्स शरीफ 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जायेगा। 08 अप्रैल को रात 9ः00 बजे से अजीमुश्शान मुशायरा होगा, जिसमें मशहूर शायऱ, फटाफट बिजनौर, असरार नसीमी बरेली, शाहिद गडबड़ देहली, शाद पीलीभीत, आफताब कामिल गाजीपुरी, साजिद खैराबादी, खार शेखूपुरी, चांद देहलियावी, नईम शाहबादी, सुल्तान एडवोकेट, इजहार, साबिर, अजमत शाहबादी, हैरत पिहानवी, राशिद राही शाहजहांपुरी, असगर यासिर, खलीक शौक, सागर वारसी, ताहिर, जमाल बारावंकवी, हिकमत शाहबादी समेत कई मशहूर शायरों को आमंत्रित किया गया है। 09 अप्रैल को बाद नमाजे फज्र कुरआनख्वानी व रात 9 बजे महफिले मीलाद व तकरीर होगी जिसमें मौलाना मुईनुददीन कलीमी सोनाली, शायर सलमान अयूबी शिरकत करेंगे। 10 अप्रैल को बाद नमाजे फज्र कुरआनख्वानी, अपरान्ह 2 बजे मजार पर चादर पोशी व रात 9 बजे जलसा ईदमीलादुन्नबी होगा जिसमें सैयद बादशाह हुसैन मियां वास्ती बिलग्राम शरीफ, मौलाना सैयद जफर मसूद अशरफी जीलानी किछौछा शरीफ, मौलाना कारी फुरकान रज़ा नूरी बीसलपुरी,, मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी बदायूं, मौलाना मुख्तार अहमद मुदर्रिस जामिया नईमिया मुरादाबाद, शायर आमिर जफर सेन्थल, शायर अजीम अनवर बहेड़ी, कारी अली अहमद महानन्दपुरी आदि को दावत की गयी है। फूल मियां ने बताया कि 11 अप्रैल को प्रातः 8 बजे तकरीर उलमा-ए-कराम व प्रातः 10ः00 बजे कुल शरीफ होगा। इसके बाद कव्वाली और रात 9 बजे से कव्वाली होगी। जिसमें जाफर नियाजी कव्वाल लखनऊ, मखदूम साबरी कव्वाल रामपुर, शाहिदीन चिश्ती कव्वाल रामपुर, अरशद वहीद साबरी चिश्ती कव्वाल गहलुइया, वसीम शमीम वारसी कव्वाल, मासूम साबरी कव्वाल, अच्छन कव्वाल, सलीम मुरली कव्वाल व अन्य दूरदराज के मशहूर कव्वालों को आमत्रित किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से उर्स शरीफ में शिरकत करने की अपील की। मीटिंग में उन्होंने रजा कारों को निर्देश दिये कि सभी लोग दी गयी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे और आने वाले जायरीनों और अकीदतमंदो का पूरा ख्याल रखेंगे।
No comments:
Post a Comment