जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ जाकर संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवनगर का औचक निरीक्षण किया
शाहजहाँपुर। यू0पी0बोर्ड माध्यमिक परिषद की इण्टरमीडियट की गणित द्वितीय विषय का द्वितीय पाली में परीक्षा का जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ जाकर संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवनगर का औचक निरीक्षण किया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय केन्द्र व्यवस्थापक संत कुमार मिश्रा से जानकारी करने पर पाया कि इण्टरमीडियट के द्वितीय पाली में 120 छात्र है। सभी परीक्षार्थी उपस्थित है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य के कक्ष में जाकर कापियों का मिलान कराने पर ए आंसर शीट 135 कापी दूसरे कक्ष में पाई गई। जिसपर नाराजगी जताई और कहा कि सभी कापियां एक ही कक्ष में होनी चाहियें। उसके उपरान्त गणित विषय के प्रश्नपत्र का मिलान कराने पर 5 प्रश्नपत्र कम पाये गये। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि 5 प्रश्नपत्र लिफाफे में ही कम निकले। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि 5 प्रश्नपत्र कम पाये जाने पर इसकी जानकारी तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को देते हुये तुरन्त ही रजिस्टर में इसका अंकन किया जाना चाहियें। जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमर सिंह राणा से कहा कि प्रश्नपत्र कम निकलने पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देनी चाहियें थी।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ श्री गोपाल गौशाला रामबाग मिश्रीपुर में जाकर गौशाला पहुंचकर गऊमाता की पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी ने गौशाला में गायो की देख रेख, खानपान तथा साफ सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर रामचन्द्र सिंघल अध्यक्ष गौशाला ने जिलाधिकारी को बताया कि गौशाला में कुल 259 गाये है जिसमें 25 गाये दूध देती है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा इसलिये गायो को स्वच्छ पीने का पानी व नहलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने गौशाला की जमीन व आस-पास की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गायो का समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहे। यदि कोई गाय बीमार है तो तत्काल उसका उपचार करायें।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गौशाला के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंघल, सचिव हरिकिशोर गुप्ता, सरंक्षक अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment