Translate

Wednesday, August 2, 2017

देश,प्रदेश,और जिले में नाम रोशन करने बाले छात्र बलविंदर सिंह का सम्मान समारोह दून पब्लिक स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ

देश,प्रदेश,और जिले में नाम रोशन करने बाले छात्र बलविंदर सिंह का सम्मान समारोह दून पब्लिक स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ

मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी मोहम्मदी श्री सुखवीर सिंह द्वारा पुरुस्कृत किया गया

मोहम्मदी (खीरी)।।नगर के दून पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा में वर्ष 2015 में मोहम्मदी तहशील में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले छात्र वलबिन्दर सिंह ने NEET -2017 में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर् ऑल इंडिया रैंक 3768 प्राप्त की तो वहीं इस होनहार बच्चे का उत्तर प्रदेश में 372 वीं रैंक प्राप्त की वलविंदर सिंह को मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज इलाहाबाद मिला है।इनके पिता श्री मलकीत सिंह एक साधारण किसान है किसान परिवार में जन्मे  वलविंदर सिंह के परिवार में उनके गाँव बिचपरी के ख़ुशी का माहौल है सभी वलविंदर सिंह के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है । वलविंदर सिंह एक होनहार छात्र है वचपन से ही वलविंदर सिंह अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया गुरुओं का आदर बड़ो का सम्मान और अपने कठिन परिश्रम से जाने जाने बाले वलबिन्दर सिंह को दून पब्लिक स्कूल में उपजिलाधिकारी श्री सुखबीर सिंह ने लेपटॉप देकर सम्मानित किया तथा उन्होंने कहा कि सफलता के लिए प्रतिदिन आप को अध्धयन करना अनिवार्य है और बच्चो को समाज में सफल लोगो के बीच मे रहकर उनसे समय-समय पर परामर्श लेते रहना चाहिए।इसकी क्रम में बच्चों को सम्बोधित करते हुए स्कूल चेयर मैन डॉ गुरुमेजर सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है वलविंदर सिंह की सफलता से हम सब् बहुत खुश् है और पूरा दून परिवार वलविंदर के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्या शमा ज़ैदी,शिवम दीक्षित,विमल अवस्थी,मनोज कुशवाहा, प्रभात शर्मा,संजय सक्सेना,भीमसेन राजपूत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: