Translate

Thursday, August 17, 2017

तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस

तहसील में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता-दिवस

एस.डी.एम ने किया झण्डा रोहण

फिरोजाबाद । शिकोहाबाद स्वन्त्रता-दिवस के उपलक्ष्य में आज तहसील में झण्डा रोहण संगम लाल यादव एस.डी.एम व्दारा करके स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों को याद कर शहीद स्तम्भ पर एस.डी.एम.व तहसीदार व अन्य कर्मचारियों व्दारा फूल-माला अर्पित कर शहीदों को नमन किया !! तदोपरान्त सभागार में एक संगोष्टी का आयोजन संगम लाल यादव एस.डी.एम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें वक्ताओं नें स्वन्त्रता दिलाने में क्रान्तकारियों के योगदान पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के समापन पर अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में एस.डी.एम श्री यादव ने कहा कि आज भारत का 71 वा स्वतंत्रता दिवस है जो की हमारे लिए बहुत ही उत्साह और ख़ुशी की बात है। मैं आज के इस महान दिन में आप सभी लोगों को भारत के स्वतंत्रता दिवस के विषय में संक्षेप में कुछ बातें बताना चाहता हूँ। भारत को ब्रिटिश सरकार / हुकूमत से 15 अगस्त 1947 को आज़ादी मिली थी यानि की पूर्ण स्वराज। इस वर्ष 2017 को हम भारतवासी, हमारे देश भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस आज मना रहे हैं। स्वतंत्रता और आजादी का मतलब होता है एक ऐसा वातावरण जहाँ किसी भी प्रकार का जोर व जबरदस्ती न हो और हर एक गरीब व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक़ हो स्वतंत्र रूप से मिले !! हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया ताकि हमें वो जुल्म सहना न पड़े और हमारा देश भारत आगे बढ़ सके | इस अवसर पर एस.डी.एम ने यह भी कहा कि हम सब का दायित्व है कि गरीब पात्र व्यक्ति को केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें , हम जो भी सरकारी कार्य करते है उसका सीधा लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को मिले सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: