Translate

Tuesday, August 8, 2017

फिरोजाबाद जिले में और खुलेंगे दो नए थाने

फिरोजाबाद जिले में और खुलेंगे दो नए थाने।

फीरोजाबाद।। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिले को दो और नए थानों को मंजूरी मिल सकती है। हाईवे पर दो बड़ी घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने टूंडला की राजा का ताल और नारखी की रिजावली चौकी को थाना बनाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने के बाद जिले में थानों की कुल संख्या 23 हो जाएगी। जिले में हाईवे करीब 75 किलोमीटर लंबा है, लेकिन यहां सिर्फ मक्खनपुर व रसूलपुर थाने और राजा का ताल चौकी है। ऐसे में हाईवे पर लूट एवं अन्य संगीन अपराध होने पर पुलिस को खासी कवायद करनी पड़ती है। पुलिस की देरी की वजह से अपराधी वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। दो माह में शहर के प्रमुख उद्यमी संजय मित्तल और संजीव गुप्ता का अपहरण हाईवे से ही हुआ था। संजय मित्तल को तो पुलिस ने छह घंटे बाद मुक्त करा लिया था। वहीं संजीव की बरामदगी के बाद अपहरण की कहानी झूठी निकली थी। वहीं नारखी थाना क्षेत्र काफी बड़ा होने की वजह से पुलिस घटना स्थल पर देरी से पहुंच पाती है। घटनाओं में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन ने टूंडला की राजा का ताल और नारखी थाने की रिजावली चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव बीते दिनों शासन को भेजा है। मंजूरी मिलने के साथ ही यहां बिल्डिंग तैयार की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: