संपूर्ण आगरा परिक्षेत्र में पुलिस मित्र बनाए गए
फिरोज़ाबाद।। जनपद में स्वतंत्रता दिवस पर 898 लघु व्यवसायियों (यथा--नाई, पानवाले, चूड़ी की दूकान वाले, ठेले-खोमचे वाले, मोची, मिठाई की दुकान करने वाले इत्यादि।) को पहचान-पत्र वितरित करने के साथ उन्हें उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराया गया।समाज के विभिन्न वर्गो ने इस नवीन पहल की सराहना की है। इस योजना की कुछ विशिष्टताएँ हैं जोकि पहली बार समाज के प्रायः उपेक्षित लोग औपचारिक रूप से पुलिसिंग से सीधे जुड़ रहे हैं तथा इनकी सक्रियता से सीधे ही गली-मुहल्लों, बाज़ारों से अपराध और अपराधियों के बारे में सूचनाएं मिल सकेंगी और इन्हें थानावार 'ह्वाट्सऐप' ग्रुप बनाकर भी जोड़ा जा रहा है; ताकि उनकी और आसपास की समस्याओं से अवगत हुआ जा सके। साथ ही बतौर 'डिजिटल वालण्टियर' इनका उपयोग कर पुलिस का पक्ष रखा जा सके और अफ़वाहों का खण्डन किया जा सके।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment