पत्नी ने ही खोली युवक की हकीकत-पार्क रिसोर्ट में अन्य युवती से मिली थी दुष्कर्म की सूचना
पत्नी का कहना पहले हरीश बनकर की थी मुलाकात-बाद में पता चला है रहीश
फ़िरोज़ाबाद-बीती रात महिला पुलिस को सूचना मिली थाना टूण्डला क्षेत्र हाइवे रोड स्थित पार्क रिसोर्ट में एक युवती संग दुष्कर्म हो रहा है। इस सूचना पर राजा का ताल चौकी से पुलिस पहुँच गयी। एक कमरे से नशे की बदहवास हालत में 18 वर्षीय युवती मिली। इसी दौरान महिला पुलिस को सूचना देने वाली महिला भी पहुँच गयी। उसने बताया उसका पति रहीश युवती संग दुष्कर्म कर रहा था। उसके पति के कमरे से कपड़े भी बरामद किये गए। सूचना देने वाली महिला ने बताया उसके पति रहीश ने पांच वर्ष पूर्व उससे हरीश बनकर मुलाकात की थीं। इसके बाद कोर्ट में शादी कर ली तब पता चला वह रहीश है। तीन वर्ष बाद उसने घर से निकाल दिया था। तब पता चला रहीश पहले से ही शादीशुदा है। अब महिला रसूलपुर स्थित अपने मायके रह रही है। उसके बेटे की तबियत खराब थी तो वह अपने पति को फोन कर रही थी। फ़ोन उसका दोस्त उठा रहा था। फिर किसी तरह पता कर यहाँ पहुँच गयी। जिस युवती के साथ दुष्कर्म की बात कही गयी वह भी वहीँ की रहने वाली है। उसका देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। वहाँ भी नशे की हालत में युवती ने काफी हंगामा किया। वहीँ रहीश द्वारा पहले से शादीशुदा होने पर फिर से शादी करना और फिर किसी अन्य युवती संग होटल में दुष्कर्म करना किसी और बात की और इंगित कर रहा है। बहरहाल देर रात हिन्दू जागरण मंच के कई युवा भी जिला अस्पताल पहुँच गए थे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment