Translate

Saturday, August 12, 2017

युवती की बरामदगी को लेकर हिंदूवादी नेताओ ने जगदीशपूरा थाने का किया घेराव

युवती की बरामदगी को लेकर हिंदूवादी नेताओ ने जगदीशपूरा थाने का किया घेराव

आगरा।युवती की बरामदगी को लेकर हिंदूवादी नेताओ ने जगदीशपूरा थाने का घेराव किया। हिंदूवादियों के आगे नमस्तक दिखी पुलिस बताते चलें कि  8 माह से  लापता युवती को पुलिस की हीलाहवाली के चलते अभी तक बरामद ना होने के कारण  हिंदूवादी नेताओं ने  जमकर  नारेबाजी के साथ  जगदीशपुर थाने का घेराव कर  युवती की बरामदगी की मांग की साथ ही साथ  कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर हिंदूवादी नेताओं को  समझाने-बुझाने में लगी रही  परंतु  हिंदूवाद वादी नेताओं ने  खुले शब्दों में प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता पर मुकदमा लिखा तो झेलना पड़ेगा परिणाम ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: