Translate

Friday, August 11, 2017

सर्टिफिकेट के नाम पर जिला अस्पताल में हो रही है अवैध वसूली जिस पर प्रशासन मौन

सर्टिफिकेट के नाम पर जिला अस्पताल में हो रही है अवैध वसूली जिस पर प्रशासन मौन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों से अभद्रता तथा मरीजों और स्टूडेंट से सर्टिफिकेट के नाम पर 200 रुपये की धन उगाही व कालाबाजारी का कारोबार फल फूल रहा है जिस पर जिला प्रशासन मोनी अमावस्या की तरह मौन नजर आ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को संज्ञान में लेते हुए अक्रॉस टाइम के संवाददाता ने जनपद के जिला अस्पताल में जाकर जब देखा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया गौरतलब है कि अस्पताल में बाबू की पोस्ट पर तैनात  खलील बखूबी वसूली करते नजर आ रहे हैं । गंभीर तथ्य यह है कि बाबू खलील विकलांग सर्टिफिकेट हो या मेडिकल सर्टिफिकेट हो सभी पर 200, 200 रुपए लेकर लोगो के सर्टिफिकेट बनबाने का जुम्मा उठाये हुए है। और चौंकाने वाला तथ्य यह है कि डॉक्टर से लेकर कंप्लीट मोहर, साइन तक का काम भी करा देते हैं बात यहीं खत्म नहीं हो जाती जबकि और बहुत से अनसुलझे सवाल खड़े होते हैं कि जिला प्रशासन या सीएमएस एवं डॉक्टरों को इस बात की जानकारी है या नहीं ! कि बाबू खलील जिन सर्टिफिकेट को लेकर  साइन कराने डॉक्टर के पास आते हैं उन सर्टिफिकेट का बाबू खलील पैसा ले चुके होते है। अनुमानित दृष्टि से देखा जाए तो पीड़ितों से की गई धन उगाई कहा जाती है क्या बाबू खलील की जेब में या फिर अस्पताल का पूरा स्टाफ  कालाबाजारी में संलिप्त है । वही प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में लगी है तो शासन द्वारा नियुक्त कर्मचारी भ्रष्टाचार में इस तरीके से संलिप्त है कि देखते ही बनता है उनके भ्रष्टाचार का तांडव। क्या सरकारी जिला अस्पताल कभी भ्रष्टाचार से मुक्त हो पाएगा जनपद ही नहीं और जिलो में जितने भी सरकारी अस्पताल हैं उन सब में यही भ्रष्टाचार जिंदा रहेगा, क्या कभी भ्रष्टाचार मुक्त हो पाएंगे सरकारी अस्पताल ,क्या पूरे अस्पताल के यह सरकारी डॉक्टर और अधिकारी भ्रष्टाचार में यूं ही संलिप्त रहेंगे या फिर भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी ,क्या जनपद के सरकारी जिला अस्पताल में अवैध वसूली सर्टिफिकेट के नाम पर कर रहा बाबू खलील के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। सीएमएस,सीएमओ और डीएम साहब या फिर सब ऐसे ही चलता रहेगा जिला अस्पताल में घूसखोरी का कारोबार, ऐसे ही बाबू खलील का काम दिन पर दिन ज़ोरो पर रहेगा। जिस से कई सवालिया प्रश्न खड़े होते हैं ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: