Translate

Sunday, August 13, 2017

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

शहीदो की नगरी में जन्में समाज सेवी सलमान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है यह एक एैसी शख्यित है जो इन्सानो की मदद् के साथ साथ वेजुबा़न जानवरो की भी सेवा करते है और शहीदो की नगरी से शहीद हुए आजादी के महा पुरूषो की प्रतिमाओं की नित दिन देख रेख व साफ सफाई करते है न दिन न रात की  परवाह किए बिना ही  लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में वाले सलमान का कहना है कि  हम खुदा के घर से इंसान बनके आये है मजहब तो ज़मी पर आने के बाद होता है सब धर्माे का सम्मान करे और गरीब व असहाय लोगो की मदद् करे। क्योंकि भारत के संविधान रचयिता डाॅ0 बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानन्द , ए0पी0जे कलाम जी आदि महा पुरूषो ने देश की खातिर अपना सब कुछ त्याग कर दिया और देश को नई दिशा दी । 
   

No comments: