स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन
आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन । बताते चले सरकार बच्चो की पढ़ाई पे सरकार हर प्रकार से ध्यान दे रही है वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को उनके माता पिता पढ़ाना चाहते है तो प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त सर्वांगीण परेशानियो देखते ही बनती है जिनका कोई भी निराकरण नही हो पा रहा ऐसी तमाम परेशानियों के संबंध में तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में गांव के लोग स्कूल में धरने व भूख हडताल पर बैठे है क्योंकि स्कूल पूर्ण रूप से तालाब बन चुका है जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और पढ़ाई में भी क्योंकि गाँव के प्रधान ने पानी की नही की निकासी ।पूरे गाँव का पानी स्कूल में ही आ रहा है जिस पर प्रशासन मौन।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)
No comments:
Post a Comment