वाह रे वाह यूपी की पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एसओ ने लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा
एसएसपी ने लगाई फटकार-सीओ शिकोहाबाद को सौंपी मामले की जांच
पीड़ित परिवार का कहना-न्याय न मिलने पर करेंगे मखनपुर से पलायन
फ़िरोज़ाबाद।।थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो आज प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान मक्खनपुर प्राथमिक कन्या विद्यालय पहुँचे। चारो ने प्रमुख सचिव के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए बताया 15 अगस्त को पड़ोस के दिवाकर समाज के दबंग व्यक्ति की पत्नी से उनका झगड़ा हुआ था। इस पर उनके संग मारपीट हुयी। थाने न्याय को गए गंभीरता नहीं दिखाई गयी। बिना किसी सिपाही के अकेला ही मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं पीड़ित ने सोचा न्याय मिलेगा पर पडोसी के खिलाफ मुकदमा लिखने के साथ ही उनके खिलाफ भी हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया गया। इस मामले के संज्ञान में आने पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी अजय कुमार को गंभीरता से मामले की जाँच करवाने को कहा। एसएसपी ने मौके पर ही मक्खनपुर एसओ ध्यान सिंह को फटकार लगायी और कहा ऐसे कैसे बिना जाँच के हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया, इस पर एसओ मक्खनपुर कोई जबाव नहीं दे सके। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी है। साथ ही पीडितो को आश्वस्त किया उनके साथ न्याय होगा। वहीँ पीडित परिवार का कहना है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मक्खनपुर से पलायन करने पर मजबूर होंगे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment