Translate

Wednesday, August 9, 2017

सांसद महेश गिरी के निवेदन पर रेलवे के आरंभ किया 10 करोड़ रुपये की लागत से लोहा पूल का मरम्मत कार्य

सांसद महेश गिरी के निवेदन पर रेलवे के आरंभ किया 10 करोड़ रुपये की लागत से लोहा पूल का मरम्मत कार्य

नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद के निवेदन पर रेलवे द्वारा गीता कॉलोनी के लोहा पुल के मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया है। ज्ञात हो कि यह पूल लगभग 100 वर्षो से भी अधिक समय का बना हुआ है। इस कार्य हेतु 2 सालो से इस विषय में रेलवे मंत्री व चेयरमैन साथ सांसद ने बैठके भी की। रेलवे ने अब इस कार्य हेतु 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जिससे यह कार्य आरंभ हो पाया है। सांसद गिरी के कहा कि मेरी जानकारी में आया था कि लोहा पूल जर्जर स्थिति में है। जगह जगह से ये पूल टूटा हुआ है तथा ऊपर से गुजरने वाली 2 रेल पटरियों की कवर प्लेट जगह जगह टूटी गई थी। नीचे से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रेन के वहाँ से गुजरने वक्त उसके मलमूत्र तथा कचरे से बचने के लिए पूल से पहले ही रुकना पड़ता था। जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी। पूल की सड़क व साईकल ट्रैक की स्थिति भी दयनीय अथवा जगह जगह गढ्ढो हो चुके थे। परंतु अब मरम्मत का कार्य आरंभ होना वहाँ से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए प्रसन्ता का विषय है। अब लोहा पूल के ऊपर से गुजरने वाली पटरियों के नीचे कवर प्लेटए साईकल ट्रैक मरम्मत का कार्यए मुख्य आवागमन सड़क के मरम्मत का कार्यए पूल के दोनों ओर जाली लगाने का कार्य आदि किया जाएगा। सांसद ने बताया कि पूल के ऊपर अक्सर सिग्नल न मिलने के कारण ट्रैन को रोक दिया जाता है। ट्रैन के रुकने पर पटरियों की कवर प्लेटो काफी मात्रा में मल.मूत्र व पानी गिरकर जमा हो जाता है। इससे उन प्लेटो पर जल्दी जंग लग जाता है। सांसद ने पत्र द्वारा रेलवे चेयरमैन से यह निवेदन किया है कि कोई ऐसी व्यवस्था कर जिससे ट्रेनों को पूल के ऊपर न रोकना पड़े।  ऐसे करने से वह प्लेट कुछ ज्यादा चलेगी तथा जंग लगने व सड़ने से उसे रोका जा सकेगा।

No comments: