कूड़ा प्रबंधन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित
फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा कूडा प्रबंधन पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सिविल लाइन्स में किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने स्वयं हाथ में झाड़ू थामी व् उनके साथ में जिलाधिकारी की सासू माँ जी ने भी स्वक्षता अभियान में अपना सहियोग दिया उन्होंने भी कूडा उढ़ाकर सफाई की साथ ही शिकोहाबाद विधायक डॉक्टर मुकेश वर्मा भी उपस्थित थे विधायक ने भी स्वच्छ भारत मिशन में पॉलीथिन व् कूड़ा उठाया व् सभी अधिकारीयो ने भी कूड़ा प्रबंधन को लेकर झाडू थामी और सबको जागरूक किया व् जिलाधिकारी ने सभी से अपने घर पर भी पॉलीथिन उपयोग न करने की सलाह थी जिसमे जिले की मीडिया ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
फोन नंम्बर, 9917086925
🕺
No comments:
Post a Comment