ग्राम त्रिलोकपुर में एडीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
पानी व राशन की दूकान दूर होने की समस्याये आई सामने
दिया आश्वासन-इसी गाँव में शिफ्ट होगी राशन दुकान
थाना नारखी क्षेत्र ग्राम त्रिलोकपुरा में एडीएम उदय सिंह ने एसडीएम संग ग्रामीणों की समस्याये सुनी। हैंडपंप न होने के कारण पानी की समस्या, राशन की दूकान पचोखरा शिफ्ट होने से ग्रामीणों को वहाँ जाने की समस्या आदि सामने आयीं उन्होंने राशन की दूकान यहीं पुराने राशन डीलर ओमश्याम हरी यादव के यहाँ ट्रांसफर कराने का दिया आश्वासन। वही गाँव का निरीक्षण भी किया जिसने पानी की टंकी, खेत का पट्टा, गाँव के पोखर आदि की कोई समस्याअ ग्रामीण की नहीं के बारे में पूछा, बिजली का बिल न जमा करने वालो को बिल भरने की हिदायत दी, नहीं तो जुर्माने के साथ साथ जेल भेजने की भी बात कही।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment