Translate

Sunday, June 4, 2017

ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र

ट्रेन में पूरा हुआ महिला की ज़िन्दगी का सफ़र

पति का सात साल पहले ही हो चुका था देहान्त

बिन माँ बाप के हो गयीं दो बेटियां व एक बेटा

दिल्ली के एनडीपीसी बदरपुर पॉवर हाउस मकान नंबर 571 निवासी 50 वर्षीय अफसारी पत्नी स्व साहिब अली अपने परिजनों व दो बेटियो एक बेटे संग पैतृक निवास जिला गाजीपुर जाने के लिए विगत दिवस सायं तुगलकाबाद स्टेशन से तूफान एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में सवार हुयी थी। रात आगरा आते ही उसकी तबियत बिगड़ गयी। फिर जैसे ही ट्रेन टूण्डला पहुँची तभी उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौत हो गयी। शव को जीआरपी टूण्डला पोस्टमार्टम को रात ही जिला अस्पताल लायी। यहाँ आज सुबह परिजनों ने बताया इनके पति की 2010 में ऐसे ही मौत हुयी थी। बेलदारी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। गाजीपुर अपने घर घूमने जा रहे थे तभी यह घटना हो गयी।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 9917086925

No comments: