फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोग
फिरोजाबाद।।थाना बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र नसीरपुर निवासी पूरन सिंह की पत्नी सोनवती ने अपने बेटे खजान सिंह उसकी पत्नी मिथिलेश, बेटी पिंकी, मोहिनी और बेटे आनंद संग रात चने का साग संग खाना खाया। इसी दौरान सभी की हालत बिगड़ गयी। सभी को जिला अस्पताल देर रात लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक का कहना है सभी फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए है। सब्जी रखी हुयी होगी सम्भवत।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment