जिला मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद।।सम्माननीय जिलाधिकारी महोदया, सम्माननीय उपजिलाधिकारी महोदय, सम्माननीय नगर आयुक्त, अन्य अधिकारीगण के साथ पर्यावरण मित्र की टीम ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।जिलाधिकारी महोदया के सम्बोधन से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी मुख्यालय में रहने वाले अधिकारियों से कहा कि हमें अपने मुख्यालय को पूरी तरह पाॅलीथिन मुक्त बनाना है तथा घर पर भी कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन रखने हैं। इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए पर्यावरण मित्र संस्था हमारे साथ कार्य कर रही है। दो जून को पर्यावरण मित्र द्वारा एक आॅडियो विजुअल भी दिखाया जाएगा। तथा कचरा निस्तारण पर जानकारी दी जाएगी। शिकोहाबाद विधायक डाॅ. मुकेश वर्मा ने भी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी से आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि शिकोहाबाद की एक संस्था पर्यावरण मित्र इतने अच्छे स्तर पर कार्य कर रही है।
दीपक औहरी ने कहा कि घर से निकला कचरा जो डम्पिंग ग्राउण्ड में जाने के बाद भी एक समस्या है। अगर हम उसे घर पर ही अलग वर्गीकृत कर लें तो यह कचरा धरती के जैविक खाद बन जाता है। बस हमें गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने की आवश्यकता है। इसके लिए जैसा कि जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि पर्यावरण मित्र दो जून को एक आॅडियो विजुअल दिखाकर आपको कचरा निस्तारण घर से ही कैसे प्रारम्भ किया जाए यह बताया जाएगा lजिला मुख्यालय में रह रहे आप लोग सभी शिक्षित समाज से आते हैं। अतः अगर मनोयोग से कचरे निस्तारण कार्यक्रम में अपना-अपना योगदान दिया तो निश्चित रूप से जिलामुख्यालय दबरई , हिन्द लैम्प्स परिसर शिकोहाबाद की तरह स्वच्छत नजर आएगा।
वहाँ पर उपस्थित सभी अधिकारियों को भी एक बार हिन्दलैम्प्स भ्रमण का निवेदन किया गया।
No comments:
Post a Comment