श्रमिक की मौत से साथियो में भड़का आक्रोस,
शव को बाहर रख कारखाने के मुख्य गेट में जड़े ताले
फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र रहना निवासी 45 वर्षीय चन्दनसिंह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल ग्लास में मजदूरी का काम करते थे। काम के दौरान अचानक श्रमिक की हालत बिगड़ गयी। उसे उपचार को लाने से पहले ही मौत हो गयी। मृतक के भाई विजय कुमार का आरोप है कारखाना मालिकानो के इशारे पर शव को गेट के बाहर रखवाकर ताला जड़ दिया गया। इस पर कारखाने के अंदर हंगामा कर रहे श्रमिको को धमकाकर शांत कर दिया गया। तभी पड़ोस में रहने वाले एक श्रमिक राजेन्द्र ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी। इससे पूर्व थाना दक्षिण पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बगैर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। खबर मिलने पर काफी संख्या में लोग परिजनों संग जिला अस्पताल पहुँच गए। मृतक के भाई विजय कुमार ने कारखाना मालिकानो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। देर सायं तक जिला अस्पताल में श्रमिक के परिजनो व् पुलिस के बीच हॉट टॉक होती रही।कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment