कुएं की जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली. जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दीखेड़ा मजरे पहनासा में कुएं की जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में मातम फैल गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व फायर ब्रिगेड की सहायता से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार बल्दीखेड़ा गांव निवासी चन्द्रशेखर ने धान की बेड़ की बुआई के लिए बोरी में धान भरकर कुएं में भिगोनें के लिए डाल दिया था। दोपहर करीब 2 बजे धान की बेढ़ करने के लिए शांति देवी ने कुएं से धान निकालने का प्रयास किया, लेकिन विषैली गैस होने के चलते शांति देवी कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए चन्द्रशेखर ने कुएं में उतरकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर चन्द्रशेखर भी कुएं में बेहोश होकर डू़ब गया। जैसे ही चन्द्रशेखर के भाई रमेश कुमार अपने भाई और भाभी को बचाने के लिए कुएं में उतरा वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसने भी कुएं में ही दम तोड़ दिया। जब तक गांव के लोग एकत्र होते, तब तक तीनों नें कुएं में दम तोड़ दिया था। कुएं में जहरीली गैस से पति-पत्नी व देवर की मौत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के अन्य लोग बदहवास हो गए। घटना की सूचना तुरंत बछरावां पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल व फायर ब्रिगेड के साथ गांव पहुंचे। फायर ब्रिगेड व पुलिस बल की सहायता से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।सूचना पर क्षेत्राधिकारी महराजगंज सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाले गए। कुएं में जहरीली गैस होने से दो सगे भाइयों व एक महिला की मौत होने से समूचे गांव में मातम सा छा गया। परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं इस दर्दनाक हादसे से समूचे गांव के लोगों में मातम छा गया।
No comments:
Post a Comment