Translate

Monday, June 12, 2017

अज्ञात बदमाशों ने पिता पुत्र पर किया हमला

अज्ञात बदमाशों ने पिता पुत्र पर किया हमला

फिरोजाबाद ।। थाना नारखी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ढाई बजे गांव नगला मवासी थाना नारखी गांव से कुछ दूरी पर सो रहे पिता-पुत्र रविंद्र पुत्र कायम सिंह उम्र 25 वर्ष सो रहे थे तभी 2:30 बजे अज्ञात 10 बदमाश आए और भैंस खोलने की कोशिश कर रहे तभी रविंद्र सिंह जग गए और  बदमाशों से कहा कौन हो भाई तभी अज्ञात बदमाशों ने रविंद्र सिंह को गोली मार दी और पेट से होकर निकल गई तब तक गांव वालों में जगार हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि कोई गोली का निशान नहीं है रविंद्र सिंह पुत्र कायम सिंह नगला बीच पहुंचे वहां प्राइवेट चिकित्सक ने देखा भाई गोली लगी है सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं तो जिला अस्पताल फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर लाया गया वहां डॉक्टरों ने कहां के भाई गोरी लगी है मेडिकल कराना है तो खाने से मजबूर चिट्ठी ले आओ रविंद्र सिंह पुत्र कायम सिंह का कहना है की पुलिस आई और हमको रास्ते में नगला बीच छोड़ कर चली गई रविंद्र सिंह बहुत गरीब लोग हैं अपना मजबूरी करके पेट गुजारा कर रहे हैं जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर मैं इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है भगवान भरोसे हैं
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: