तहसील दिवस छाई कब्जे की शिकायतें
टूंडला।। मंगलवार को मंडलायुक्त और आइजी की मौजूदगी में लगे तहसील दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतें छाई रहीं। किसी के खेत पर दबंगों का कब्जा है जो किसी का प्लॉट कब्जे में है। पुलिस से संबंधित शिकायतें भी आईं।डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में लगे तहसील दिवस में मंडलायुक्त के राममोहन राव और आइजी मुथा अशोक जैन भी पहुंचे। उन्होंने कई जनशिकायतें सुनीं। पचोखरा क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने अधैत भवन निवासी शिवशंकर कौशल पर खेत की जमीन पर कब्जे और गुड्डी बेगम पत्नी स्व. इसरार खान ने पैतृक जमीन को ग्राम सभा की आबादी घोषित करने और थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी परमानंद शर्मा पुत्र चोखेलाल ने गांव के ही लोगों पर प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। कमिश्नर ने निस्तारण के लिए टीमें बना कार्रवाई के निर्देश दिए।कच्चा टूंडला निवासी महिला ने बेटी के लापता होने और टूंडला के राजीव कुमार ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी होने की जानकारी दी। नगला तुलसी निवासी विद्यावती ने पति पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने की शिकायत की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने थाना नगला सिंघी पुलिस पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया। शिकायतें सुनने के बाद मंडलायुक्त और आइजी ने अपराध को लेकर समीक्षा भी की। तहसील दिवस में 265 शिकायतें आईं। उनमें से 42 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसएसपी अजय कुमार पांडे, एसडीएम संगीता देवी, सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित, सीओ प्रेमप्रकाश यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीएम से सीखें:* तहसील दिवस में मंडलायुक्त ने डीएम की डायरी लहराते हुए कहा कि अधिकारियों को डीएम से सीखना चाहिए। दरअसल शिकायतें सुनने के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों की डायरियां चेक कीं। डीएम ने डायरी में निरीक्षण समेत अन्य कार्य भी अंकित किए थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment