Translate

Wednesday, June 7, 2017

नोटिस करवाये चस्पा-अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले एक माह में करें खाली

सीएमएस ने उठाया कड़ा कदम
जिला अस्पताल के सरकारी भवनों का किया निरीक्षण
नोटिस करवाये चस्पा-अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले एक माह में करें खाली
कई सेवानिर्वत अधिकारी कर्मचारी अभी भी कर रहे निवास
फिरोजाबाद।जिला अस्पताल के सीएम्एस डॉ अजय अग्रवाल ने अस्पताल परिसर में बने भवनों का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के जारी आदेशो के क्रम में ख़ास तौर से उन सेवानिर्वत अधिकारी व  कर्मचारियों को नोटिस दिया गया जो अभी भी सरकारी भवनो में निवास कर रहे है। उन्हें एक माह का समय दिया गया है अर्थात पांच जुलाई 2017 तक वे इन भवनों को खाली कर दें। सीएमएस ने कहा आदेशो का पालन न होने पर छह जुलाई 2017 को पुलिस प्रशासनिक बल की मदद से खाली करवाएं जायेंगे। निरीक्षण के दौरान उनके संग थाना पुलिस भी मौजूद रही।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: