कन्नौज।। जिले छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में महज 35 सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने चाचा की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ के सिकंदरपुर निवासी विजय का उनके ही परिवार के लोगों से 35 सो रुपए को लेकर घर में किसी तरह का विवाद हुआ जिसके बाद विजय के भतीजे महेंद्र ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया महेंद्र ने अपने चाचा के सर पर लाठी मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल विजय को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजा अपने परिवार सहित फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि इनके भतीजे महेंद्र नहीं 35 सौ रुपए के लेन-देन के विवाद में अपने परिवार के चार पांच सदस्यों के साथ मिलकर लाठी से पीट-पीट कर इनकी हत्या कर दी।
अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज
No comments:
Post a Comment