Translate

Monday, February 4, 2019

दो नाबालिग लड़कियों की गला दबाकर हत्या के मामले में मोहम्मदी विधायक/जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पसगवां सत्येन्द्र कुमार सिंह से बातचीत की ।और घटना का पर्दाफाश करने के लिए कहा

लखीमपुर खीरी ।।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पसगवां कोतवाली क्षेत्र के जीराबोझी मे बीते शुक्रवार की शाम को दो नाबालिग लड़कियों की गला दबाकर हत्या की गई थी ।हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो शवों को आत्महत्या साबित करने के लिए हाईटेंशन बिजली के  खम्भे से दोनो शवों को लटका दिया था । जिनकी शिनाख्त अंजली (12)पुत्री लक्ष्मण राजनंन्दिनी (14)पुत्री हरिश्चन्द्र के रूप मे हुई थी। पुलिस अधीक्षिका पूनम सिंह ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की  तीन टीमे गठित की है।जिसमे सीओ गोला अभिषेक प्रताप, सीओ क्राइम प्रदीप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पसगवां सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस की तीनो टीमों ने क्राइम ब्रांच के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और मोहम्मदी विधायक/जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पसगवां सत्येन्द्र कुमार सिंह से बातचीत की ।और घटना का पर्दाफाश करने के लिए कहा और म्रतक के परिजनों से मिलकर बातचीत की और कहा कि जो भी हत्यारे है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी ।फिलहाल पुलिस को अभी तक घटना से सम्बंधित कोई सुराग नही मिला है । पुलिस टीमे दावा कर रही है कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएगे । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप सिंह, के साथ भाजपा युवा मोर्चा बरबर मण्डल अध्यक्ष शिवम मिश्रा ,बरबर मण्डल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: