मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर थाना अंतर्गत चमनगंज प्लॉट नंबर 4 के रहने वाले सैफी की SRK इंटरप्राइजेज के नाम से रोशन नगर आवास विकास रोड रावतपुर में दुकान है आज दुकान मालिक शैफ़ी किसी कार्य वश लखनऊ गये हुए थे जिसके कारण आज उनकी दुकान पर उनके चाचा हुसैन दुकान पर मौजूद थे आज दोपहर 3 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए और सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसगय मौका पाकर उनके चाचा पर तमंचा तान गल्ले से लगभग 45000 रुपये लूट ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
No comments:
Post a Comment