Translate

Wednesday, February 6, 2019

सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न


कन्नौज।। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिसके चलते अब किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है वही अपनी फसलों को बर्बाद होता देख किसानों के आंख में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ क्षेत्र  के हरिहर पुर गांव में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को माइनर की सफाई का ठेका दिया गया था उसने सिंचाई विभाग से लाखों की रकम सिंचाई के नाम पर सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग से निकाल ली लेकिन जहां तक सफाई होनी चाहिए थी वहां पर सफाई नहीं हुई जिसका खामियाजा आज सैकड़ों की संख्या में किसानों को भुगतना पड़ रहा है उनकी सैकड़ों बीघा जमीन जिसमें आलू और गेहूं बोया हुआ था वह पूरी तरह से जलमग्न हो गई और खराब हो गई जिस कारण किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है सिंचाई विभाग के द्वारा पानी छोड़ने की कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई जिसके चलते किसानों में भारी रोष भी है वहीं मामले की सूचना के बाद भी किसी भी आला अधिकारी ने मौके पर जाने तक की जहमत नहीं उठाई वहीं किसान अब आला अधिकारियों से अपनी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

No comments: