Translate

Saturday, February 16, 2019

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार योजना की अन्तिम तारीख 20 फरवरी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अपर मुख्य सचिव, डाॅ0 ललित वर्मा ने बताया कि ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार’’ हेतु निम्न प्रकार की अर्हतायें निर्धारित की गयीं हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने हेतु भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतयः निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो, ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार’’ योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से जिसमें मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हों, से सम्बन्धित अपने जनपद से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को 20 फरवरी, 2019 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, इसके पश्चात् शासन द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन महानुभावों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा रहा है, उनके सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त आख्या में व्यापक जाँच कर तथ्यात्मक विवरण अभिलेखीय साक्ष्यों सहित यह भी प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जाय कि उनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामला प्रचलित व लम्बित नहीं है और किसी भी अपराधिक मामले में उनकों मा0 न्यायालय द्वारा दण्डित नहीं किया गया है।

No comments: